अचानक स्टेज पर गिरीं विद्या बालन: लाइव परफॉर्म करते हुए फिसला पैर, जानें फिर क्या हुआ?

अचानक स्टेज पर गिरीं विद्या बालन: लाइव परफॉर्म करते हुए फिसला पैर, जानें फिर क्या हुआ?

खबर इंडिया की।बॉलीवुड ए्क्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी नजर आने वाली हैं। ये फिल्म आगामी 1 नंबर 2024 यानी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ‘आमी जे तोमार 3.0’ गाना हुआ रिलीज लोग बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में मुंबई में एक इवेंट हुआ, जिसमें फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का गाना ‘आमी जे तोमार 3.0’ रिलीज हुआ। इस दौरान विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस किया। स्टेज पर परफॉर्म करते हुए गिर गईं विद्या बालन हालांकि इस इवेंट में विद्या बालन के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

डांस करते हुए स्टेज पर गिरी विघा
दरअसल, गाने के लॉन्च इवेंट पर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित साथ में स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं। डांस करते वक्त अचानक से विद्या बालन का पैर फिसला और वह स्टेज पर ही गिर गईं, लेकिन गिरने के बाद भी विद्या ने खुद को बेहद समझदारी से संभाला और किसी को ऐसा फील नहीं होने दिया कि वह गिरी हैं। कभी खाई है सतना की खुरचन? शुद्ध दूध की मलाई से बनती है ये मिठाई, 100 साल पुराना है जायका एक्स भाभी सीमा सजदेह ने सलमान खान को लेकर कही ऐसी बात, बोलीं- ‘वो तो मलाइका अरोड़ा के साथ भी’ गिरकर खुद खड़ी हुईं विद्या, जारी रखी परफॉर्मेंस स्टेज पर गिरते ही विद्या बालन थोड़ा सा मुस्कुराती हैं और अपना पैर पकड़ती हैं। वह कुछ
सेकेंड्स के अंदर ही खड़ी हो जाती हैं और अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती हैं। विद्या ने जिस तरह गिरने के बाद अपनी परफॉर्मेंस को जारी रखा, फैंस इससे काफी इंप्रेस हो गए हैं। अब फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

 

विघा के गिरने से फैंस हुए परेशान

विद्या बालन के स्टेज पर गिरने से जहां उनके फैंस चिंता में आ गए थे, वहीं कुछ लोग उनकी सूझबूझ देखकर एक्ट्रेस की तारीफ भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। ब्लैक कलर की साड़ी में दिखीं विद्या बालन स्टेज पर डांस करने के दौरान विद्या बालन ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी का बॉर्डर चौड़ा और गोल्डन कलर का था। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मांग में गोल्डन कलर का मांग टीका और बालों का बन बना रखा था, जिसमें वह बहुत ही गार्जियस लग रही थीं।