खबर इंडिया की।भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 359 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसका वह सफलतापूर्वक पीछा नहीं कर पाई. भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी. यह मुकाबला तीसरे दिन (26 अक्टूबर) ही समाप्त हो गया. पुणे टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. भारत को इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी.
रुक गया घर में भारत का विजयरथ
भारतीय टीम ने 12 साल बाद अपने घर पर टेस्ट सीरीज गंवाई है. इससे पहले भारतीय टीम को दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद भारत पहली बार अपने घर पर टेस्ट सीरीज हारा है. देखा जाए तो भारतीय टीम का अपने घर लगातार टेस्ट सीरीज जीत का सिलसिला भी थम गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती थी.वैसे भारत ऐसी पहली टीम रही, जिसने अपने घर पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती. इसके बाद दूसरे नंबर पर कंगारू टीम है जिसने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. उसने पहली सीरीज नवंबर 1994 से नवंबर 2000 तक जीती. जबकि दूसरी सीरीज जुलाई 2004 से नवंबर 2008 के बीच जीती थी.
आपकों बता दें कि- पुणे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना सकी. फिर न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और भारत के सामने 359 रनों का टारगेट सेट किया. मैच की चौथी पारी में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल (77 रन) के अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. मिचेल सेंटनर ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की और भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट सीरीज में रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 13
भारत जीता: 10
न्यूजीलैंड जीता: 01
ड्रॉ: 2
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 24
भारत जीता: 12
न्यूजीलैंड जीता: 8
ड्रॉ: 4
भारत में न्यूजीलैंड टीम का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 38
भारत जीता: 17
न्यूजीलैंड जीता: 4
ड्रॉ: 17
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट मैच: 64
भारत जीता: 22
न्यूजीलैंड जीता: 15
ड्रॉ: 27
पुणे टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह.
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, एजाज पटेल, विलियम ओरोर्के.