दुनियान्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

विदेश के इस आइलैंड पर पहुंची 30 साल की ये कुंवारी एक्ट्रेस, फैंस बोले- अब तो शादी कर लो मैडम

खबर इंडिया की।‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम जिया शंकर इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर कहर बरसाती रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जो अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, उसे देख लोगों के तन-बदन में आग लग गई है। कुछ पर के शरीर में बिजली दौड़ गई है। उनकी 6वीं तस्वीर पर फैंस की निगाहें अटकी हैं और वह लट्टू हुए जा रहे हैं। समंदर किनारे इठलाती एक्ट्रेस की खूबसूरती का आप भी होगा असर, बिना देरी देख डालिए उनकी पटाखा झलकियां।

ग्रीस के मायोकोनॉस में जिया शंकर

जिया शंकर ने ग्रीस के Mykonos से अपनी दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।

किसी के बदन में दौड़ी बिजली तो कोई बोला- मिसेज मल्हान

जिया शंकर की फोटो देख एक यूजर ने लिखा, ‘चश्मा बढ़िया नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘मिसेज मल्हान।’ एक ने लिखा, ‘आप पर पूरा कपड़ा ही अच्छा लगता है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन नॉर्मल ड्रेस पर ज्यादा अच्छा लगता है।’ एक ने लिखा, ‘बिट्टू की मम्मी।’ एक ने लिखा, ‘आपका फोटो देखते ही बॉडी में बिजली आ जाता है।’ एक ने लिखा, ‘काश मैं अंबानी होता… पूरा बॉलीवुड ही खरीद लेता आपके लिए।’

जिया शंकर के पिता का तलाक

जिया शंकर जब 13 साल की थीं, तभी उनके पिता का मां से तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने अपने नाम के पीछे रैंडम ही ‘शंकर’ सरनेम लगा लिया।

जिया शंकर नहीं करेंगी शादी

जिया शंकर का पहले शादी का प्लान था लेकिन बाद में बदल दिया और कहा कि वह आजीवन कुंवारी रहेंगी। मां के साथ जीवन बिताएंगी। उन्होंने कहा था कि- एक विला लेंगी, जहां वह और उनकी मां, दो कुत्ते होंगे।

दो बच्चे गोद लेंगी जिया शंकर

जिया शंकर पहले जॉइंट फैमिली में शादी करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें परिवार का प्यार नहीं मिला और वह अपने होने वाले पति के परिवार से प्यार करना चाहती थीं। लेकिन बाद में प्लान कैंसिल किया और कहा कि वह दो बच्चे गोद लेंगी।

दर्दनाक ब्रेकअप, हुआ था पछतावा

जिया शंकर ने कहा था कि- उनका ब्रेकअप हो गया था। उन्होंने उस रिश्ते में खुद को खो दिया और इसका पछतावा है। वह एक टॉक्सिक रिश्ते में थीं।

जिया शंकर चाहती हैं तीन बच्चे

जिया शंकर ने अपने एक व्लॉग में बताया था कि- उन्हें अपने तीन बच्चे चाहिए। उन्हें अपना एक पूरा परिवार चाहिए।

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

1 of 466

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *