खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से प्यार करते थे… हालांकि, दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ा और रोहणी की किसी और शख्स से शादी हो गई… हालांकि, दोनों का इश्क खत्म नहीं हुआ…. रोहिणी अपने पति और ससुराल वालों से छिपकर अक्सर रतिराम से मिलने उसके घर आती थी.. लंबे समय तक दोनों की मुलाकातें ऐसे ही चलती रही…
इस बीच रोहिणी बॉयफ्रेंड पर ये दबाव भी बनाती कि हम दोनों भागकर शादी कर लेते हैं, वो अपने प्यार के लिए पति को भी छोड़ने को तैयार थी… हालांकि, रतिराम रोहिणी से शादी करने के लिए तैयार नहीं था.. वो बस किसी तरह उससे छुटकारा पाना चाहता था… रोहिणी से पीछा छुड़ाने के लिए उसने एक ऐसा खौफनाक प्लान बनाया, जिसे सुन आप भी सिहर जाएंगे…
2 अक्टूबर की रात गर्लफ्रेंड रोहिणी उससे मिलने घर आई.. पहले दोनों के बीच संबंध बने और इसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी… आरोपी इतना शातिर था कि, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घर में गड्डा खोदा और गर्लफ्रेंड की लाश दफना दी.. फिर उस फर्श को मिट्टी और गोबर से अच्छे से लीप दिया.. आरोपी तीन दिन तक उस फर्श पर खाट डालकर सोता रहा…
आरोपी अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था… जब पुलिस के पास रोहिणी की गुमशुदगी की शिकायत आई तो सबसे पहला शक बॉयफ्रेंड रतिराम पर ही गया.. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया… हालांकि, हद तब हुई जब पुलिस हिरासत से बॉयफ्रेंड रतिराम फरार हो गया..
अब इस पूरे मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है…. फिलहाल निवाड़ी एसपी ने इस केस में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और आरोपी रतिराम की तलाश की जा रही है..