‘भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए…’ पैपराजी पर भड़की करीना कपूर, सैफ पर हुए हमले के बाद पहली बार ये बोलीं

‘भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए…’ पैपराजी पर भड़की करीना कपूर, सैफ पर हुए हमले के बाद पहली बार ये बोलीं

खबर इंडिया की।सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए ये समय मुश्किलों भरा है. हमले के बाद से सैफ लीलावती अस्पताल में एडमिट हैं. उनका इलाज चल रहा है. इसी बीच करीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पैपराजी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने परिवार के लिए प्राइवेसी मेंटेन करने को कहा है.करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,कि-अब ये सब बंद कीजिए. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए.” दरअसल, पैपराजी सैफ के परिवार से जुड़े हर एक चीज को कवर कर रहे हैं. ऐसे में करीना को ये चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्से में सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया है. हालांकि, उनका ये पोस्ट अब उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नहीं दिख रहा है.

 

क्या करीना ने डिलीट कर दिया पोस्ट?
अब करीना ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है या फिर इंस्टाग्राम पर कोई ग्लिच है, जिसकी वजह से उनकी स्टोरी नहीं दिख रही है है, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उनके इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर अब हर तरफ वायरल है.15-16 जनवरी की रात एक शख्स सैफ अली खान के घर में घुस आता है. वो सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे की तरफ बढ़ रहा था. तभी जहांगीर की नर्स ने उससे पूछा कि तुम कौन हो और घर में कैसे आए. दोनों के बीच बहस होने लगी. आवाज सुनकर सैफ वहां पहुंचते हैं, तभी वो आदमी उनके ऊपर हमला कर देता है. वो सैफ के ऊपर चाकू से 6 वार करता है.

सैफ अली का आरोपी पकड़ा गया
हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्पताल ले जा गया, जहां उनकी सर्जरी की गई. अब जल्द ही वो अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले हैं. रविवार को सैफ पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने शहजाद शरीफुल इस्लाम नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि वो चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.