सेक्स ज्ञान देने के बाद बदले नीतीश कुमार के सुर, बोले- विवादित बयान से शर्मिंदा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं

सेक्स ज्ञान देने के बाद बदले नीतीश कुमार के सुर, बोले- विवादित बयान से शर्मिंदा हूं, अपनी निंदा भी करता हूं

उमाकांत त्रिपाठी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौतरफा अलोचना होने के बाद माफी मांग ली है। नीतीश ने विधानसभा के बाहर और सदन में कई बार हाथ जोड़कर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि- मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं, जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सेक्स एजुकेशन को लेकर भाषण दिया था। उनके इस बयान पर जमकर सियासी बवाल मच था। जिसके 16 घंटे बाद ही उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

माफी मांगते हुए क्या बोले नीतीश?

सदन में बोलते हुए नीतीश ने कहा कि हम महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हैं, सबकी सहमति से कल एक-एक निर्णय लिया गया। हम लोग महिलाओं की पढ़ाई पर कितना ध्यान दे रहे हैं, अगर लड़की पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर 2 फीसदी है. लड़कियां इतना ज्यादा पढ़ रही हैं। अगर मेरी किसी बात से तकलीफ हुई है तो अपने शब्द वापस लेता हूं, मैं अपनी खुद निंदा करता हूं। मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं बल्कि दुख भी प्रकट कर रहा हूं, वहीं विपक्ष के विधायक इस दौरान सदन में हंगामा किया।

केंद्रीय मंत्री बोले- गटरछाप, तेजस्वी ने किया बचाव

नीतीश कुमार के इस बयान का तेजस्वी यादव ने बचाव किया है। उन्होंने कहा कि- मुख्यमंत्री के बयान को दूसरे नजरिए से देखना सही नहीं है और वो केवल सेक्स एजुकेशन की बात कर रहे थे। उधर इस बयान को लेकर बीजेपी नीतीश पर हमलावर है। इस बयान को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने गटरछाप बताया है। उन्होंने कहा- हम बिहार से हैं. शर्म आती है कि ऐसा आदमी हमारा सीएम है, गटर छाप बयान दिया है।