ऋषभ पंत के लिए दुआ करो दुनिया वालों, हमारे स्टार की जिंदगी खतरे में है

ऋषभ पंत के लिए दुआ करो दुनिया वालों, हमारे स्टार की जिंदगी खतरे में है

पंत को सिर्फ श्रीलंका दौरे से बाहर किया गया था. तो क्या कार चलाते वक्त उनके दिमाग में इस बात की टेंशन थी. क्यों पंत का बैलेंस बिगड़ा. हर एक क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहा है कि पंत सकुशल अपने घर लौटे. और जल्दी लौटे. पंत अभी कैसे हैं ये जानने से पहले आपको एक अपडेट देना चाहते हैं. पंत का जल्दी मैदान में उतरना पॉसिबल नहीं लग रहा. पैरों में बहुत भारी कझ्म हैं. डॉक्टर इसे फ्रैक्चर की तरह मान रहे हैं.

सोचिए हम अक्सर सरकारी सेवाओं को कोसते रहते हैं. आज अगर वक्त पर नहीं पहुंचती 108 एंबुलेंस, तो हम सब के चहेते क्रिकेटर ऋषभ पंत को भला कौन बचाता. पंत सुरक्षित हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं हालत चिंताजनक नहीं है.

सबसे पहले कार की इस तस्वीर को देखिए. ये ऋषभ पंत की कार है. जानकारी मिल रही है कि फोर्स की मस्टैंग कार थी, जिसे ऋषभ पंत अकेले चला रहे थे. कार की हालत देखकर अंदाजा लगाइए. इसमें बैठे की किसी भी शख्स का बचना शायद नामुमकिन था. लेकिन कार की सेफ्टी फीचर्स की वजह से ऋषभ पंत की जिन्दगी बच पाई.
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह किसी प्लास्टिक के डिब्बे की तरह पिचक गया. कार के पुर्जे पुर्जे हिल गए. डिवाइडर की हालत देखकर अंदाजा लगाइए की टक्कर कितनी जोरदार रही होगी. सारे के सारे डिवाइडर के बार्स टूट गए थे.

कार जब टकराई जब ऋषभ पंत होश में थे. उन्होंने फौरन 108 एंबुलेंस को फोन मिलाया. और एंबुलेंस आ गई.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद ऋषभ पंत वापस अपने घर लौट रहे थे… इसी दौरान उनकी कार नारसन बॉर्डर के पास डिवाइडर से टकरा गई… हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई है… कार एक्सीडेंट के बाद ही आग लग गई, लेकिन ऋषभ पंत ने खिड़की के कांच को तोड़कर बाहर निकलकरक अपनी जान बचाई. फिर 108 एंबुलेंस को फोन मिलाया. मौके पर 108 पहुंची जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल ऋषभ पंत को रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया फिर देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा गया है…

3 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 क्रिकेट टीम में उनका चयन ना होने के बाद ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर ढंडेरा रुड़की लौट रहे थे… सुबह 5:30 बजे बजे नारसन के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई… ऋषभ को दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है… इंस्पेक्टर मंगलौर मनोज मैनवाल ने बताया कि ऋषभ पंत दिल्ली से खुद गाड़ी चलाकर रुड़की आ रहे थे… नारसन के पास गाड़ी डिवाइडर से टकराई… डॉक्टर ने बताया कि, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं… गाड़ी चलाते हुए आ गई थी झपकी

ऋषभ पंत ने बताया कि, गाड़ी चलाने के दौरान उन्हें नींद आ गई थी, जिस कारण उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दुर्घटना हो गई… इस हादसे के बाद ऋषभ की कार धू-धू कर जल गई… पैर और पीठ में आई हैं चोटें

खबरों के अनुसार, इस कार हादसे में ऋषभ पंत के पैर और पीठ में चोट आई है… फोटो और वीडियो में देखा जा सकता है कि, पंत को पीठ में चोटें आई हैं… सिर में पट्टी भी बंधी हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, सर में चोट आई है…