उमाकांत त्रिपाठी।Delhi Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चरण-4 परियोजना के रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क और बेहतर होगा.
देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए है हम संकल्पबद्ध-पीएम
पीएम मोदी ने इस परियोजना को कनेक्टिविटी के लिए बेहतर बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,कि- देशभर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं. इसी दिशा में हमारी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत रिठाला-कुंडली कॉरिडोर को स्वीकृति दी है. इससे दिल्ली-हरियाणा के बीच आना-जाना और आसान होगा.
इस परियोजना की पूरी लागत है 6,230 करोड़ रुपये
इस परियोजना की पूरी लागत 6,230 करोड़ रुपये है. इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) द्वारा चार सालों में कार्यान्वित किया जाना है.यह लाइन वर्तमान में संचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी. इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी इलाकों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.