दुनियान्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

पीएम मोदी की हुंकार से पानी मांग रहा पाकिस्तान, प्रधानमंत्री की चेतावनी के बाद दुश्म ने लगाई मदद की गुहार

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बीकानेर की धरती से गुरुवार को पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ सख्त चेतावनी दी. पीएम की इस स्पीच के बाद अब पाकिस्तान में खलबली मच गई है. राजस्थान में पीएम मोदी की दी गई स्पीच पर पाकिस्तान का अब बयान सामने आया है. पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगाई है.

पाकिस्तान की हरकतों का पीएम मोदी ने जब पर्दाफाश कर दिया है तो अब पाकिस्तान इसको भारत की चुनावी राजनीति से जोड़ने की नापाक कोशिश कर रहा है. पीएम ने बीकानेर में आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को साफ करते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं. पहला- जावब देने का समय और तरीका सेना तय करेगी, एटम बम की गीदड़भभकी से भारत डरने वाला नहीं है. आतंक के आका और आतंक को पनाह देने वालों को अलग-अलग नहीं देखेंगे. पीएम ने कहा,कि- पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.

पाकिस्तान में मची खलबली
पीएम मोदी की स्पीच के बाद पाकिस्तान में हलचल मच गई है. पाकिस्तान ने कहा,कि- राजस्थान में हाल ही में एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप लगाए इसको खारिज करते हैं. साथ ही पीएम की स्पीच को राजनीति से जोड़ने की नापाक कोशिश करते हुए पाकिस्तान ने कहा, गलत बयानी और भड़काऊ बयानबाजी से भरी टिप्पणियों का मकसद साफ तौर पर राजनीतिक लाभ के लिए क्षेत्रीय तनाव को भड़काना है.इसी के साथ एक बार फिर पाकिस्तान ने वो ही किया जो वो हमेशा करता आया है. उस ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पीड़ित बताया और फिर जम्मू- कश्मीर का वहीं पुराना राग दुहराया.

 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद की गुहार लगाई
इसी के साथ पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मदद की गुहार लगाई. पाकिस्तान ने कहा,कि- अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भारत के आक्रामक रुख और नफरत से प्रेरित बयानों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए जो क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा हैं. जहां एक तरफ पाकिस्तान शांति बनाए रखने की बात कर रहा है वहीं फिर एक बार एटम बम की गीदड़भभकी सामने आई है. उन्होंने कहा, शांति की हमारी इच्छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए. उस ने गीदड़भभकी देते हुए कहा, किसी भी दुस्साहस या आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा. पाकिस्तान ने पहले भी अपने संकल्प का प्रदर्शन किया है और जरूरत पड़ने पर फिर ऐसा करेगा.

पाकिस्तान को चुकानी होगी कीमत
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाते हुए कहा,कि- पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक. सिर्फ पीओके की बात होगी. पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा. भारत के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा. यह भारत का संकल्प है. विकसित भारत के निर्माण के लिए सुरक्षा जरूरी है और यह तभी मुमकिन होगा जब भारत का कोना-कोना मजबूत होगा. इसी के साथ पीएम ने कहा था, मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है. पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 530

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *