न्यूज़भारतराजनीतिहेडलाइंस

बीजेपी के संगठन में होगा बड़ी परिवर्तन, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लेंगे बड़ा फैसला.!

उमाकांत त्रिपाठी।बीजेपी में संगठन स्‍तर पर बदलाव के साथ सरकार में उच्‍च स्‍तर पर अचानक कई फैसले तेजी से होते दिख रहे हैं. इससे ही सुगबुगाहट हो रही है कि आने वाले दिनों में कुछ महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं. एक तरफ बीजेपी के अंदर इस वक्‍त सबसे बड़ी चर्चा संगठन में बदलाव की हो रही है. नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव जल्‍द से जल्‍द होने वाला है क्‍योंकि उसके लिए जरूरी शर्त पूरी कर ली गई है. यानी कम से कम आधे राज्‍यों में सांगठनिक चुनाव हो चुके हैं. उन जगहों पर नए प्रदेश अध्‍यक्ष भी चुन लिए गए हैं. अब तय माना जा रहा है कि जल्‍द ही पार्टी को नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मिलेगा. वैसे तो इस पद के लिए कई नए नामों की चर्चा हो रही है लेकिन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.

दूसरी तरफ सरकार के स्‍तर पर देखा जाए तो राज्‍यों में नए राज्‍यपालों की नियुक्ति का काम भी चालू हो गया है. हरियाणा, गोवा में राज्‍यपाल और लद्दाख में नया उपराज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया. इस बीच चार नए राज्‍यसभा सांसद भी नामित किए गए. कहा जा रहा है कि इन सब कार्यों को सुनियोजित रणनीति के तहत किया जा रहा है और इसके पूरा होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में बदलाव कर सकते हैं.

जानिए- क्‍या हो सकते हैं बदलाव?
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक देखा जाए तो सरकार का जोर निरंतरता पर रहा है. यानी सरकार के चेहरों को यदि देखें तो मोदी 2.0 और मोदी 3.0 के एक वर्ष पूरा होने के बावजूद लगभग सभी उन्‍हीं चेहरों को महत्‍वपूर्ण विभागों की जिम्‍मेदारी मिली हुई है जिन पर ये दारोमदार पहले से रहा है. लेकिन इस बीच राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय जगत में नए समीकरण उभरे हैं.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 552

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *