न्यूज़भारतमनोरंजनराजनीतिहेडलाइंस

फिल्म एक्टर्स की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या बोलीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत

उमाकांत त्रिपाठी।बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत, एक निजी चैनल में आईं. कंगना ने जून 2024 में भारतीय जनता पार्टी से हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा सीट जीती थी. कंगना अब फिल्मों से ज्यादा आम जनता के लिए काम कर रही हैं. एजेंडा आजतक पर कंगना ने पीएम मोदी के बॉलीवुड सेलेब्स से मिलने और उनसे बातचीत पर अपनी राय रखी.

फिल्मी सितारों से मिल रहे है पीएम मोदी-कंगना
कंगना ने कहा- मुझे लगता है कि हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है, इसे गाइडेंस की जरूरत है. ये सॉफ्ट पावर है और ये अंडरयूटिलाइज्ड है. आज पीएम मोदी जी या हमारे और भी मार्गदर्शक हो या फिर इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्ट मिनिस्ट्री हो या और भी कार्यक्रम हों, मैं भी 20 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुई हूं. मुझे लगता है कि ये इंडस्ट्री एकदम अनाथ टाइप है. क्योंकि उनके पास गाइडेंस नहीं है. चाहे वो जिहादी एजेंडाज हों, चाहे फिलिस्तीनी एजेंडा हों, उन्हें कोई भी कैप्चर कर लेता है. उनका कोई मार्गदर्शन है ही नहीं, उन्हें पता ही नहीं कि कहां जाना है.

उम्मीद करती हूं एक दिन पीएम मोदी बुलाएंगे और मैं उनसे मिलूंगी-कंगना
थोड़े पैसे दिए, उनसे कहीं भी कुछ भी बुलवा लिया. उनको दाऊद ले जाता है अपनी पार्टियों में. उनको कई बार हवाला-ड्रग्स के निशाने में आ जाते हैं. काफी वल्नरेबल हैं. उनको दयित्व देना. उनका मिलना. उनको भी लगे कि- हां, हमें प्रधानमंत्री जी मिलते हैं. हमारा काम देखते हैं. हमारे बारे में सोचते हैं. वहां पर इस तरह की बातें नहीं होतीं. उनका लगता है कि हम कुछ भी करेंगे. हम लोग जाकर, गैंगस्टर्स की पार्टियों में डांस करेंगे. उनको लगता है कि- हम लोगों को कोई नहीं देख रहा.ये बहुत अच्छा स्टेप है कि वो मेन स्ट्रीम को देख रहे हैं. हम लोगों को बाकियों की इंडस्ट्री की तरह ट्रीटमेंट नहीं मिलता है. हम लोग कितनी फिल्में बनाते हैं, कितना रेवन्यू जेनरेट करते हैं. फैक्ट की बात पर आऊं तो मैं पीएम मोदी जी से मिलने की गुजारिश की है. उम्मीद करती हूं कि- एक दिन वो बुलाएंगे और मैं उनसे मिलूंगी.

 

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 538

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *