लालकृष्ण आडवाणी 95 साल के हुए, पीएम मोदी ने घर जाकर दी बधाई

लालकृष्ण आडवाणी 95 साल के हुए, पीएम मोदी ने घर जाकर दी बधाई

आज देश के दिग्गज राजनेता और बीजेपी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन है। आज ये वयोवृद्ध राजनेता 95 साल के हो गए। देश के पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पीएम मोदी ने आडवाणी के घर पर करीब आधा घंटा समय बिताया और उनका आशीर्वाद भी लिया। आपको बता दें कि पीएम मोदी हर साल आडवाणी जी के जन्मदिन के मौके पर उनके घर जाकर बधाई देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ ही उनका आशीर्वाद भी लिया।

आपको बता दें कि लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के वरिष्ठतम नेता होने के साथ-साथ बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक भी हैं।

इन्होंने भारतीय राजनीति में हिंदुत्व का प्रयोग किया और राममंदिर निर्माण के लिए समर्थन जुटाने के लिए सोमनाथ से अयोध्या तक भव्य रथ यात्रा निकाली। इस दौराण उनके भाषणों की खुब चर्चा रही। इस यात्रा को करोड़ों हिदुंओ का समर्थन मिला और लालकृष्ण आडवाणी बड़े जननेता के तौर पर उभरें।

यही कारण है कि अपने पहले लोकसभा चुनाव में मात्र 2 सीट लाने वाली बीजेपी 2014 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही।

बीजेपी में लालकृष्ण आडवाणी का नाम बड़े सम्मान और आदर के साथ लिया जाता है।