उमाकांत त्रिपाठी। देश में इस्लामिक कैलेंडर के पवित्र महीने रमजान की शुरुआत आज से हो गई है। आज पूरे देश में मुसलमानों के लिए रोजे का पहला दिन है। शनिवार रात रमजान महीने का चांद नजर आया। इसके बाद मुस्लिमों ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी ने क्या लिखा
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लाए. यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है. रमजान मुबारक!”
जहान ए खुसरो में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि शुक्रवार को पीएम मोदी जहान-ए-खुसरो के 25वें संस्करण में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने रमजान की अग्रिम शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने समावेशिता और सद्भाव के संदेश के लिए भारत की सूफी परंपरा की भी तारीफ की थी।
सीएम योगी ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को रमजान की बधाई दी. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “इन पवित्र दिनों के दौरान, उपवास, आत्म-अनुशासन, धैर्य और पूजा जैसे अच्छे कर्म सहिष्णुता, सादगी और आपसी भाईचारे के मूल्यों को बढ़ावा देते हैं.” रमजान के महीना में इस्लाम धर्म को मामने वाले सुबह से शाम तक उपवास करते हैं, जिसे रोजा कहते हैं।















