देश में सस्ते रेट ऑफ इंटरेस्ट पर लोन लेने का दौर अब खत्म हो गया है। रेपो रेट में केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 0.40 फीसदी बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अब रेपो रेट की नई दर 4.40 फीसदी पहुंच गई है। इस फैसले का सीधा असर उन ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, जो कार या होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। वहीं, जिन ग्राहकों ने पहले से ही लोन ले रखी है, उनके ईएमआई अब बढ़ने वाली है। अब सवाल है कि रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी की वजह से ईएमआई का कितना असर पड़ेगा। आइए इसको भी समझ लेते हैं।
क्या है ईएमआई का गणित:
मान लीजिए कि आपने 20 वर्ष से ज्यादा समय के लिए 30 लाख रुपये का लोन ले रखा है। वर्तमान में इस पर 6.8 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रहे हैं तो आपकी ईएमआई हर महीने 22,900 रुपये पड़ती है। अब आरबीआई द्वारा लागू किए गए नए नियम के बाद ब्याज की दर बढ़कर 7.2 फीसदी हो जाने की आशंका है। ऐसी में आपकी ईएमआई 23,620 रुपये प्रति माह हो जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये कैल्कुलेशन सैलरीड ग्राहकों के हिसाब से किया गया है। रकम और अवधि में बदलाव करने पर ईएमआई में भी अंतर आ जाएगा।