आज के समय में लोग फेमस होने के लिए कई तरह के काम करते हैं. जबसे सोशल मीडिया (Social Media) का चलन बढ़ गया है तबसे लोग इसी के सहारे फेमस होने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर कई तरह के स्टंट्स करते हुए लोग अपना वीडियो अपलोड करते हैं. फेमस होने और वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाने के लिए एक इंडियन ने भी अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लेकिन लोगों ने इस पोस्ट को किसी और कारण से ही वायरल कर दिया. इस लड़के ने एक लीटर पानी को सबसे कम समय में पीने का रिकॉर्ड बनाना चाहा था. लेकिन हो कुछ और ही गया.
अश्वनी थापा नाम के इस लड़के का ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में अश्वनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एक लीटर पानी को सबसे कम समय में पीने का फैसला किया. जब इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तय समय का पता लगाने के लिए उसने गूगल किया तो मालूम हुआ कि ये रिकॉर्ड 56 सेकंड का है. फिर क्या था? अश्वनी ने एक लीटर पानी की बोतल उठाई और टाइमर लगा कर पानी गटक लिया. अश्वनी ने एक लीटर पानी को सिर्फ 16 सेकंड में पी लिया. इससे पहले की रिकॉर्ड तोड़ने की ख़ुशी वो मना पाते, ऐसी बात पता चली कि अश्वनी ने अपना माथा ठोंक लिया.
रिकॉर्ड की असलियत थी कुछ और
अपने वीडियो में अश्वनी ने पहले लोगों को यकीन दिलाया कि वो वाकई में एक लीटर पानी पी रहा है. इसके लिए उसने एक लीटर पानी की बोतल को माप कर लोगों को दिखाया. इसके बाद उसने टाइमर ऑन किया और पानी पीने लगा. देखते ही देखते सिर्फ 16 सेकंड में उसने पूरी बोतल खाली कर दी. उसने थोड़ी देर के लिए रिकॉर्ड तोड़ने की ख़ुशी भी मनाई. लेकिन जब उसने इस रिकॉर्ड को दुनिया के सामने शेयर करने का फैसला किया, तभी उसे इस रिकॉर्ड की असलियत पता चली. एक लीटर पानी को 56 सेकंड में पीने का रिकॉर्ड उल्टे होकर पीने में बनाया गया था.
https://www.instagram.com/reel/Cff8H52JNut/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
ये है असली रिकॉर्ड होल्डर
अश्वनी ने जो रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की थी, उसे हेड स्टैंड पर बनाया गया था. यानी 56 सेकंड में एक लीटर पानी सिर के बल खड़े होकर पिया गया था. इस रिकॉर्ड को बनाने वाले का नाम एंडर्स फोर्सिलियस है. वो मूल रूप से बर्लिन जर्मनी के रहने वाले हैं. एंडर्स ने सिर के बल खड़े होकर 56 सेकंड में एक लीटर पानी पिया था. इस रिकॉर्ड को उन्होंने बर्लिन के वाटर स्पोर्ट सेंटर में बनाया था. लोगों को ये अश्वनी का रिकॉर्ड बनाने का अटेम्प्ट और उसकी मायूसी जताने का तरीका काफी पसंद आ रहा है.