Agnipath Scheme Protest : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में लगाई आग, बलिया में भी स्टेशन पर बवाल

Agnipath Scheme Protest : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में लगाई आग, बलिया में भी स्टेशन पर बवाल
Balia

अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहा हिंसक प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। खासकर बिहार हिंसा की आग में धधक रहा है।

समस्तीपुर में अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे छात्रों ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी है।

वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है।

प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही ट्रैक पर डटे हुए हैं। रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है। कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं।

बलिया में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन जलाई

उत्तर प्रदेश के बलिया में प्रदर्शनकारियों ने वाशिंग पिट पर खड़ी ट्रेन में आग लगा दी। सैनिकों की बहाली के लिए केंद्र की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ भी की।

पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया।