लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्मों का इंतजार करने वाले फैंस के लिए अच्छी खबर आई है… आज से ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हो रही है… काफी समय के बाद अक्षय कुमार की ये फिल्म आई है… दर्शकों को इससे काफी उम्मीदें है देखना होगा कि फिल्म कैसा परफार्मेंस कर पाती है…
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। यह मलयालम मूवी ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का हिंदी रीमेक है। पिछले हफ्ते कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हुई थी जो अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमलो’ का हिंदी रीमेक थी।
ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही, ‘सेल्फी’ का निर्देशन राज मेहता ने किया है। जिन्होंने इससे पहले ‘जुग जुग जीयो’ और ‘गुड न्यूज’ जैसी फिल्में बनाई हैं।