छत्तीसगढ़ में पलटा पांसा, पूर्ण बहुमत से बन रही बीजेपी की सरकार; 50 से ज्यादा सीटों पर आगे हुई बीजेपी

छत्तीसगढ़ में पलटा पांसा, पूर्ण बहुमत से बन रही बीजेपी की सरकार; 50 से ज्यादा सीटों पर आगे हुई बीजेपी

उमाकांत त्रिपाठी। 30 नवंबर को तमाम एग्जिट पोल में ये अंदाजा लगाया गया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर रिपीट होगी। लेकिन छत्तीसगढ़ के चुनावी रिजल्ट में इन सभी एग्जिट पोल को झूठा करार दे दिया है। दोपहर 2 बजे के आधार पर रुझानों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है। 90 सीटों में 55 सीट पर बीजेपी आगे है। बहुमत की सरकार के लिए 46 मैजिक नंबर है, वहीं कांग्रेस 33 सीटों पर सिमटती दिख रही है। छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों के लिए वोटों की गिनती आज रविवार सुबह 8 बजे से जारी है। अगर यह ट्रेंड बना रहता है तो प्रदेश में बीजेपी कमबैक करेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनती दिख रही है।

पीएम मोदी के चेहरे ने कांग्रेस को किया सत्ता से बेदखल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में जमकर चुनाव प्रचार किया, जिसका फायदा बीजेपी को चुनावी नतीजों में दिख रहा है। पीएम मोदी ने यहां की जनता को कई गारंटिया दी थी और भरोसा भी दिलाया था कि हमारी सरकार आने पर इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। जनता ने इस बार भूपेश बघेल सरकार पर भरोसा ना करते हुए बीजेपी पर भरोसा जताया है। आपको बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। 2018 के चुनाव में कांग्रेस को यहां 68 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी के खाते में 15 सीट आई थी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को 5 सीट मिली थी। BSP यानी बहुजन समाज पार्टी को 2 सीट पर जीत मिली थी।

राज्य में 2 चरण में हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में दो चरण में विधानसभा चुनाव हुआ था। पहले चरण में 20 सीटों पर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान किया गया था। पहले चरण में मैदान में 223 प्रत्याशी और दूसरे चरण में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में थे। छत्तीसगढ़ में कुल 76.31% मतदान हुआ था। 2018 के चुनाव में यहां 76.88% मतदान हुआ था।