अपराधन्यूज़भारतमध्य प्रदेशहेडलाइंस

लड़की ने बंदूक की नोंक पर मेरा रेप करने की कोशिश की… MP के नेता जी ने किया गजब खुलासा

उमाकांत त्रिपाठी।उस लड़की ने मेरा रेप करने की कोशिश की। पहले उसने साथियों से मेरे कपड़े उतारने को कहा। फिर देखते ही देखते उसने अपने सारे पकड़े उतारकर जमीन पर फेंक दिए। मेरे साथ गंदी हरकतें की। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि मैं सोच ही नहीं पा रहा था कि आखिरकार मेरे साथ यह सब हो क्या रहा है।

यह कहना है रीवा के 45 साल के भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य दिवाकर द्विवेदी का। दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवती ने भाजपा नेता पर गलत काम करने के आरोप लगाए थे। वहीं, भाजपा नेता ने इसे हनी ट्रैप बताया है। वे इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।उन्होंने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा का नाम लेकर उन पर आरोप लगाया। पुलिस ने इस मामले में एक युवती समेत 8 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

 

पहले जानिए दोनों वीडियो में क्या था…

पहला वीडियो : कार में चार लोग सवार हैं। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी बैठे हैं। पीछे से वीडियो बना रहा एक युवक पूछता है- आपने इस लड़की के साथ गलत काम किया है ना?” इस पर द्विवेदी हाथ जोड़ते हुए कहते हैं- हां, जो आप कह रहे हैं, सब सही है…मैंने गलत किया है।इसके बाद पीछे बैठी युवती भी कहती है- इसने मेरे साथ बहुत गलत किया है। इस पर दिवाकर द्विवेदी दोबारा सिर झुकाकर हामी भरते हैं।

 

दूसरा वीडियो : भाजपा नेता और एक युवक सुनसान पहाड़ी इलाके में बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में कैमरे के उस पार से आवाज आती है- तुमने मेरे एक करोड़ रुपए लिए हैं न? इस पर युवक कहता है- हां, लिए हैं…पैसे लौटा दूंगा या जमीन लिख दूंगा। इसके बाद भाजपा नेता पुष्टि करते हैं- हां, मुझे पता है कि इसने पैसे लिए हैं। मैं गवाही भी दूंगा।

जमीन का सौदा करने के बहाने ले गए थे
दिवाकर द्विवेदी ने बताया मैं, हिनौता गांव का रहने वाला हूं। पाइप का व्यवसाय करता हूं। 28 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 9.33 पर प्रतीक सिंह निवासी मऊ ने फोन कर कहा- संदीप मिश्रा निवासी गनिगवां बीड़ा के गांव की जमीन बेच रहे हैं। आपको लेना हो तो आज ही खरीद लो। मैंने कहा- जमीन देखकर ही बता पाऊंगा।कुछ समय बाद ही प्रतीक सिंह और संदीप मिश्रा बोलेरो लेकर मेरे घर आए। सामने से 9.44 बजे मुझे कॉल किया। बोले- आपके घर के बाहर खड़े हैं। मैं बाहर आया तो बोले-चलिए जमीन देख लीजिए। मैं, उनकी बातों में आ गया और उनकी गाड़ी में बैठकर जमीन देखने गनिगवां रवाना हो गया।

 

रास्ते में कुल्लू मोड़ से 700 मीटर पहले बीड़ा निवासी मालिक सिंह उर्फ विकास और 3 अन्य लड़के खड़े दिखे। वे स्कूटी और बाइक पर थे। प्रतीक सिंह ने बोलेरो को रोककर पूछा क्या हो गया, उन्होंने पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए कुल्लू मोड़ तक साथ ले चलने को कहा।

प्रतीक सिंह गाड़ी चलाते हुए पूर्वा गोशाला वाली रोड में वेयर हाउस के 2 किलोमीटर आगे ले जाकर दाहिने तरफ कच्चे रास्ते में करीबन 2-3 किलोमीटर जंगल की तरफ गया। यहां झाड़ियों के पास मुझे बैठा दिया। उनमें से एक सांवले रंग का लड़का किसी को फोन पर बोल रहा था कि जल्दी आओ हम लोग यहां पहुंच गए हैं।

आने वाले उनके बताए स्थान पर पहुंच नहीं पाए तो मालिक सिंह और संदीप मिश्रा उनको लेने चले गए। थोड़ी देर बाद लौटे। उनके साथ दूसरी बाइक पर एक लड़का और एक लड़की थी।पिस्टल लिए खड़े लड़के ने लड़की की ओर इशारा करते हुए कहा- इससे लिपट जाओ। लड़की ने कहा- पहले इसके कपड़े तो उतरवाओ। इस पर उन लोगों ने मुझे गालियां देते हुए कपड़े उतारने को कहा।

मैंने कहा- मार भी डालोगे तब भी कपड़े नहीं उतारूंगा। इस पर एक लड़के ने नाक के पास घूंसा मारा, दूसरे ने हवाई फायर किया। डरकर मैंने लोअर और टी-शर्ट उतार दिया।लड़की ने भी जींस और टॉप उतार दिए। लड़की के इस कृत्य को देखकर मेरे होश उड़ गए। इसके बाद वह पास आई और मेरे ऊपर बैठकर अश्लीलता के आरोप लगाने का नाटक करने लगी। इसके तीनों साथी अलग-अलग फोन से वीडियो बनाने लगे। एक युवक पूरे समय पिस्टल ताने खड़ा रहा।

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 527

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *