अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

भांजे के प्यार में डूबी मामी ने घर छोड़ा, आशिक ने रखने से मना किया तो थाने में काटी कलाई

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पिसावा थाना क्षेत्र में भांजे के प्यार में डूबी एक दो बच्चों की मां पूजा मिश्रा ने पुलिस के सामने कलाई की नस काटने की कोशिश की. यह घटना कुतुब नगर पुलिस चौकी में हुई. पुलिस ने विवाद सुलझाने के लिए महिला और उसके भांजे को बुलाया था. भांजे आलोक मिश्रा ने रिश्ता जारी रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली.

पूजा मिश्रा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं और उनकी शादी गाजियाबाद में काम करने वाले ललित कुमार मिश्रा से हुई थी. ललित ने अपने काम में मदद के लिए अपने भांजे आलोक मिश्रा को बुलाया था, तभी पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध बन गए. पति को पता चलने पर आलोक को भगा दिया गया, लेकिन पूजा बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई.

बरेली तक पहुंचा प्रेम प्रसंग…
पति ललित कुमार मिश्रा को जब पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध का पता चला, तो उन्होंने आलोक को वहां से भगा दिया. इसके बाद पूजा मिश्रा अपने दो बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई. बरेली में वे दोनों करीब सात महीने तक साथ रहे, जहां आलोक ऑटो चलाता था. इस दौरान पूजा और आलोक के बीच अनबन हो गई.

प्यार में इनकार, पुलिस चौकी में ड्रामा
अनबन होने के बाद आलोक अपने पैतृक गांव सीतापुर के मढ़िया लौट आया. जब पूजा को पता चला कि आलोक उसे छोड़ना चाहता है, तो वह भी सीतापुर पहुंच गई. उसने मामले को सुलझाने के लिए पिसावा थाना क्षेत्र की कुतुब नगर पुलिस चौकी का रुख किया. पुलिस के सामने विवाद सुलझाने की बातचीत के दौरान आलोक मिश्रा ने पूजा के साथ रिश्ता जारी रखने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पूजा ने ब्लेड से अपनी कलाई काट ली.

पुलिस ने कराया इलाज, जारी है जांच
पूजा द्वारा नस काटने की घटना से पुलिस चौकी में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पिसावा थाना पुलिस के मुताबिक, महिला द्वारा नस काटने की घटना के बाद किसी भी पक्ष की ओर से कोई प्रार्थना पत्र अभी तक नहीं आया है. पुलिस पूर्व में संज्ञान में लाए गए मामले के क्रम में ही जाँच जारी रखेगी.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 538

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *