न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

बॉलीवुड की टॉप हीरोइन थीं असरानी की पत्नी, शादी के बाद छोड़ी थी इंडस्ट्री, जानिए कौन हैं मंजू.?

खबर इंडिया की।दिग्गज एक्टर गोवर्धन असरानी का दिवाली के दिन (20 अक्टूबर) को निधन हुआ. उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. शोले के जेलर के रोल में वो आज भी याद किए जाते हैं. मेरे अपने, बावर्ची, अभिमान, चुपके चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया, बंटी और बबली 2, वेलकम, ऑल द बेस्ट जैसी मूवीज में काम कर उन्होंने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था. असरानी अपने पीछे पत्नी मंजू को अकेला छोड़ गए हैं.

जानें- कौन हैं मंजू असरानी?
मंजू असरानी (पहले बंसल) एक वक्त फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा थीं. 70 और 80 के दौर में उन्होंने खूब काम किया था. असरानी और मंजू की पहली मुलाकात फिल्म ‘आज की ताजा खबर’ और ‘नमक हराम’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने एक दूसरे से बात की और तुरंत कनेक्शन फील किया था. इसकी खास वजह थी सिनेमा को लेकर उनका प्यार. धीरे-धीरे वो प्यार में पड़े और शादी की. ताउम्र दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया. मंजू ने कई हिंदी मूवीज में काम किया था इनमें कबीला, उधार का सिंदूर, तपस्या, चांदी सोना, चोर सिपाही शामिल हैं. एक्टिंग में अपनी धाक जमाने के बाद मंजू ने कैमरा के पीछे काम करने का फैसला किया. उन्होंने 1990 में डायरेक्शन में अपना लक आजमाने की कोशिश की. 1995 में आई फिल्म ‘मां की ममता’ का उन्होंने निर्देशन किया था.

लो-प्रोफाइल रहती हैं मंजू
मंजू ने करियर और फेम से पहले अपने परिवार को रखा. सालों पहले मंजू शोबिज छोड़ चुकी हैं. पति असरानी के करियर को हमेशा से सपोर्ट किया था. वो लो-प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं. पब्लिक इवेंट्स, अवॉर्ड शोज में वो नजर नहीं आती हैं. उनके पति असरानी भी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे. दोनों अपने पर्सनल स्पेस में खुश रहते थे. जानकारी के मुताबिक, कपल के कोई बच्चा नहीं है. लेकिन कुछ रिपोर्ट ऐसा भी दावा करती हैं कि दोनों का एक बेटा है जिसका नाम नवीन असरानी है. हालांकि, इसे लेकर कभी मंजू या असरानी ने कंफर्मेशन नहीं दी.

असरानी की बात करें तो उन्होंने अपने कॉमिक रोल्स से फैंस का दिल जीता था. फिल्म शोले में जेलर के रोल से असरानी ने कमाल किया था. सोशल मीडिया पर असरानी को फैंस नम आंखों से विदा कर रहे हैं. भले ही वो अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन स्क्रीन पर निभाए गए दमदार किरदारों की वजह से वो फैंस के जहन में हमेशा जिंदा रहेंगे.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 539

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *