उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के गाजीपुर एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ धोखा देने का आरोप लगाया. कहा कि उसके पति ने शादीशुदा होते हुए दूसरी महिला से भी निकाह कर लिया. यही नहीं, इस बात को उससे छिपाए भी रखा. साथ ही जब वो अपने पति के पास रहने गई तो उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया गया.
मामला जमानिया कोतवाली इलाके के एक गांव का है. यहां की रहने वाली एक महिला की शादी 6 साल पहले बलिया जनपद में हुई थी. ससुराल में कुछ विवाद के चलते उसे मायके भेज दिया गया था. 3 सालों तक ससुराल के लोगों ने उसकी सुध नहीं ली. जब विवाहिता ने 3 साल बाद पता किया तो पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है और इसीलिए उसकी सुध नहीं ले रहा है. अब महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.महिला बोली- मेरा निकाह हैदर अली पुत्र स्वर्गीय मुनीर अहमद से 2016 में हुआ था. शादी के 6 साल के बाद परिवार में छोटी-छोटी बातों के लिए विवाद होने लगे. पति ने तब मुझसे कहा कि तू मायके चली जा, जब सब ठीक हो जाएगा तो लौट आना.
पति के लिए मायके गई पत्नी
पत्नी अपने पति की बातों पर विश्वास कर मायके चली गई. लेकिन मायके में रहते हुए 3 साल हो गए, पति या फिर परिवार के द्वारा किसी भी तरह की सुध नहीं ली गई. इसके बाद पत्नी 27 अगस्त 2025 को अपने ससुराल गई. तब वहां पति के साथ ही परिवार के अन्य लोग उसके साथ बुरा व्यवहार करने लगे. ससुराल से भी उसे भगा दिया.
शौहर ने कर ली दूसरी शादी
शौहर हैदर अली ने भी अपनी पत्नी को रखने से इनकार करते हुए कहा kf- यहां से चली जा, यदि दोबारा आई तो जलाकर मार दूंगा. इसके बाद पीड़िता किसी तरह से अपने घर वापस आई और अपने पिता के घर पर ही रह रही है. इस दौरान उसे पता चला कि यह जो भी सलूक उसके साथ हुआ है उसके पीछे उसके पति की दूसरी शादी है जो 14 सितंबर 2025 को हुई है. पति की दूसरी शादी और अपनी सौतन आने की जानकारी होते ही विवाहिता ने थाने में तहरीर दी.जमानिया पुलिस ने विवाहिता के शिकायत पर बीएनएस की धारा 115( 2), 352, 351 (3) और 82(1) के तहत हैदर अली और जोहरा खातून के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब इसमें कार्रवाई शुरू कर दी है.















