उमाकांत त्रिपाठी।सास और दामाद का रिश्ता काफी सम्मानजनक माना जाता है. मगर क्या आप ये मान सकते हैं कि कोई सास अपने दामाद को ही प्यार करने लगे और उसके साथ फरार हो जाए? अगर नहीं तो अलीगढ़ से आया ये मामला बेहद हैरान और सकते में डालने वाला है.
यहां 16 तारीख को बेटी की शादी होनी थी. बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. दामाद के स्वागत की योजनाएं बन रही थीं. मगर बेटी की मां के मन में कुछ और ही पक रहा था. बेटी की मां उस युवक से ही प्यार करने लगी थी, जिससे उसकी बेटी की शादी होने वाली थी. सिर्फ मां ही नहीं बल्कि वो युवक भी युवती की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास को दिल दे चुका था. सास और होने वाले दामाद में प्यार इतना परवान चढ़ा कि मां को अपनी बेटी की जिंदगी की रत्तीभर चिंता नहीं हुई तो वहीं युवक भी रिश्तों की मर्यादा पार करते हुए अपनी होने वाली सास को ही भगा ले गया.
शादी से 9 दिन पहले सास के प्यार में पागल हुआ राहुल
अलीगढ़ के मडराक थाना इलाके का मनोहरपुर गांव अचानक चर्चाओं में आ गया है. यहां ऐसा कुछ हुआ है, जिसकी उम्मीद शायद ही कभी किसी को रही हो. यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था. बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था. मगर इस रिश्ते के साथ ही एक अजीब-गरीब लव स्टोरी शुरू हो गई.















