राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी की एक सदस्य ने सोमवार को आरोप लगाया कि कोविड महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया परेशान थी और केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरा प्रयास कर रही थी, उस दौरान भी विपक्ष राजनीति करता रहा और उसने टीकों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की।
भाजपा सदस्य सीमा द्विवेदी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुयी चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ और भारत भी इससे अछूता नहीं रहा तथा हमने भी अपने कई नजदीकी लोगों को खोया।
द्विवेदी ने आरोप लगाया कि जब पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस संकट के दौर में भी विपक्ष राजनीति करता रहा और उसने टीकों को लेकर अफवाह फैलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने टीकों को नकली बताया और लोगों से टीका नहीं लगवाने को कहा। उन्होंने कहा कि टीके के कारण ही तीसरी लहर में बड़ी संख्या में लोगों की जान बच सकी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने टीकाकरण पर जोर दिया और भारत ने न सिर्फ टीका विकसित किया बल्कि दूसरे देशों को भी दिया। उस संकट के दौरान सरकार ने 80 करोड़ लोगों को निशुल्क भोजन प्रदान किया तथा एक बड़े वर्ग को आजीविका भी मुहैया करायी।
उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ा देश है और हर प्रांत की अपनी समस्याएं हैं तथा राष्ट्रपति अभिभाषण में सबका ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बाबासाहेब आंबेडकर के सिद्धांतों पर काम रहा रही है और समाज के सभी तबकों का ख्याल रख रही है। उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कारों में भी यह दिखता है।
भाजपा सदस्य ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में केंद्र से भेजी जाने वाली राशि का मामूली हिस्सा ही लोगों तक पहुंचाता था लेकिन अब नोदी सरकार के तहत राशि सीधे जरुरतमंद लोगों के खाते में पहुंचती है। किसानों को छह हजार रुपये सीधे खाते में मिलने का जिक्र करते हुए द्विवेदी ने कहा कि किसानों को उनकी फसल की बेहतर कीमत दिलाने के लिए किसान रेल की सुविधा शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से भी किसानों को लाभ मिलेगा।
द्विवेदी ने तीन तलाक विरोधी कानून, उज्ज्वला योजना, सैनिक स्कूलों में छात्राओं के दाखिले, भारतमाला परियोजना सहित केंद्र सरकार के विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम से बेटियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुयी। उन्होंने कहा कि पहले गांव में बेटियों के जन्म पर मातम छा जाता था और अब सरकार उनकी शादी से लेकर हर खर्च उठा रही है।
उन्होंने कहा कि इसर सरकार ने महिलाओं की योग्यता और क्षमता को समझा और उन्हें मौका दिया। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के पास अब आरोप लगाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और यह सरकार घोटालामुक्त है तथा किसी मंत्री के खिलाफ कोई आरोप नहीं हैं।
उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था खराब हो गयी थी लेकिन उन्होंने बढिया काम किया और देश फिर से प्रगति की राह पर है।