युवराज सिंह को गोवा पर्यटन विभाग का नोटिस, हो सकती है कार्रवाई

युवराज सिंह को गोवा पर्यटन विभाग का नोटिस, हो सकती है कार्रवाई

भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह पर कार्रवाई के बादल मंडरा रहे हैं। क्योंकि गोवा पर्यटन विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। नोटिस में उन्हें पर्यटन विभाग के सामने अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।

दरअसल गोवा के मोरजिम में क्रिकेटर युवराज सिंह का एक विला है। जिसे होमस्टे के तौर पर संचालित करने के आरोप में गोवा पर्यटव विभाग ने नोटिस जारी किया है।

बता दें कि राज्य में कोई भी होमस्टे गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही संचालित किया जा सकता है।

नोटिस में 40 वर्षीय क्रिकेटर युवराज सिंह से पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए। नोटिस में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि आपके आवासीय परिसर का उपयोग होमस्टे के रूप किया जा रहा है।

यह एयरबीएनबी जैसे आनलाइन प्लेटफार्म पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। विभाग ने युवराज सिंह के एक ट्वीट का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा है वह अपने गोवा स्थिति घर में छह लोगों की मेजबानी करेंगे और इसकी बुकिंग सिर्फ एयरबीएनबी पर होगी।