कानपुर के SBI से हुई फिल्मी स्टाइल में 1 करोड़ के सोने की चोरी

कानपुर के SBI से हुई फिल्मी स्टाइल में 1 करोड़ के सोने की चोरी

सुरंग बनाकर बैंक लूटने का वीडियो आपमें से कितने लोगों ने देखा है… देखा नहीं तो सुना तो होगा… हाल ही में एक बेब सीरीज आई है मनी हाइस्ट… इस बेब सीरीज में प्रोफेसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक से सोना चुराने की क्या प्लानिंग बनाई है… लगता है चोरों ने भी इसी बेब सीरीज का देखकर सोना चुराने का आइडिया लिया था…

दरअसल कानपुर में एक बैंक से सोना चोरी करने की खबर आई है… कानपुर के SBI भानुती शाखा से चोरों ने एक किलो 800 ग्राम सोना उड़ा दिया… बिल्कुल फिल्मी अंदाज में… इसके लिए चोरों ने बैंक से सटे एक प्लॉट से लेकर बैक के स्ट्रांगरूम तक 10 फीट लंबी और 4 फीट चौड़ी सुरंग खोदी… इसी सुरंग से चोर बैंक के स्ट्रांग रुम तक पहूंचे… साथ में गैस कटर भी लेते गए… गैस कटर की सहायता से उन्होंने बैंक के सट्रांग रुम का लॉकर तोड़ दिया… लॉकर तोड़ने से पहले अलार्म सिस्टम को बंद कर दिया था और रुम में लगे सीसीटीवी कैमरे को दूसरी तरफ मोड़ दिया था… इस तरह चोरों ने आसानी से बैंक में रखा करीब एक करोड़ का सोना उड़ा लिया और किसी को खबर तक नहीं हुई…

अगले दिन जब बैंक अधिकारी जेल पहूंचे तो ये देखकर हक्का-बक्का रह गए… उन्होंने बताया कि चोरों ने करीब 1 किलो 800 ग्राम सोना चुरा लिया… जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है… पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों ने बैंक डकैती की जांच शुरू कर दी है.. जांच में बैंक के बगल वाली प्लॉट में एक सुरंग का पता चला है जो झाड़ियों से ढका गया था…

मामले की जांच कर रहे एसीपी पश्चिम विजय ढुल ने संदेह जताया है कि घटना को अंजाम देने में बैंक के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं… जिन्होंने शातिर चोरों की सहायता से इस लूट को अंजाम दिया है… पुलिस को स्ट्रांगरूम से चोरों की उंगलियों के निशान सहित कुछ अन्य सुराग मिले हैं, जो चोरी की इस गुत्थी को सुलझाने में मदद कर सकते हैं… शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पहले इलाके की रेकी की होगी… लगता है वे बैंक के स्ट्रांगरूम और सोने की तिजोरी से परिचित थे…

गौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह बैंक अधिकारियों को सोने का बॉक्स खाली मिला… साथ ही स्ट्रांगरूम का दरवाजा खुला था… जिसके बाद बैंक लूट की पुष्टि हुई… इलाके में चोरी की ये खबर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है…