टल गया खतरा! क्या पार कर गया कोरोना के दूसरी लहर की पीक?

टल गया खतरा! क्या पार कर गया कोरोना के दूसरी लहर की पीक?
फाइल

देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। चारों तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है। सब एक दुसरे की मदद करके अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने में लगे हैं। लेकिन अब लगता है कि इस जंग में कुछ राहत के संकेत मिलने वाले हैं। लगता है देशभर में कोहराम मचाने वाली कोरोना की दूसरी लहर के पीक के गुजरने के शुरुआती संकेत मिलने लगे हैं। क्योंकि अब नए मामलों के साथ-साथ मौतों में भी कमी देखी जा रही है। इसके अलावा 61 दिनों के बाद ऐसा हुआ है कि एक दिन में कोरोना के जितने नए मरीज आए, उससे ज्यादा मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

केन्द्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है। जो संकेत है कि महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंदी पड़ रही है। सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी देखी जा रही है।

केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पंजाब उन 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से हैं जहां रोजाना आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

सरकार ने जानकारी दी है कि 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड-19 के मरीजों की संख्या एक-एक लाख से ज्यादा है और 26 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में विकराल रूप ले लिया है, हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है। वहीं अभी तक कुल 2,29,92,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले आए हैं, वहीं कोविड-19 से 3,876 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक कुल 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। इस दौरान 3,56,082 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,90,27,304 हो गई है।

देश में 14 दिन बाद नए केस घटकर 3.29 लाख तो हुए ही हैं, करीब 2 महीनों बाद एक दिन में नए केस से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। देश में 24 घंटे के दौरान ऐक्टिव केस में 30,016 की कमी आई है, जिसके बाद कुल ऐक्टिव केस की संख्या मंगलवार को घट कर 37,15,221 हो गई है। 61 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ है कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए संक्रमितों की संख्या से अधिक रही । देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों में से 16.16 प्रतिशत का फिलहाल इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल कोरोना संक्रमितों में से 81.68 प्रतिशत रोगी कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीगढ़, हरियाणा, बिहार, मध्य प्रदेश में हैं।