खबर टीम इंडिया की। आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का हाल ही में तलाक हुआ है। अपने डिवोर्स के कुछ ही वक्त बाद उनकी जिंदगी में एक खास शख्स की एंट्री हो गई है। इमरान के साथ उनकी नई गर्लफ्रेंड का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीती रात इमरान कीर्ती खरबंदा की बर्थडे पार्टी में देखा गया। इस दौरान वह अकेले नहीं, बल्कि एक खास शख्स के साथ स्पॉट हुए। इमरान यहां अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ स्पॉट हुए।
बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं इमरान खान
आमिर खान के भांजे बॉलीवुड एक्टर इमरान खान बीते लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं। बीते दिनों इमरान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहे। अपनी एक्स वाइफ अवंतिका संग उनका तलाक जमकर खुर्खियों में रहा। खबर के मुताबिक इमरान और लेखा पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि दोनों ने फिल्म ‘मटरू की बिजली का मन डोला’ में एक साथ काम किया था। वहीं बीती रात दोनों को साथ देखने के बाद अब उनका यह रिश्ता कंफर्म माना जा रहा है।
कैसा रहा इमरान का फिल्मी करियर?
इमरान खान के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘जाने तू या जाने’ से ही दर्शकों के बीच में अपनी एक अलग जगह बनी ली थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। लेकिन इस फिल्म के बाद इमरान खान ने बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दी, जिसके बाद वह बड़े पर्दे से गायब ही हो गए। आपको बता दें कि लेखा वाशिंगटन शादीशुदा है, वहीं इमरान ने साल 2011 में अवंतिका संग शादी रचाई थी और साल 2019 में दोनों अलग हो गए। बता दें कि इस दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम इमारा है।