भारत में कोरोना महामारी के कारण ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। इसी बीच भारतीय वायुसेना भी राहत कार्य में जुट गयी है। भारतीय वायुसेना ने अपने विमानों से ऑक्सीजन एयरलिफ्ट करना शुरू कर दिया है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से सी-17 ग्लोबमास्टर और आईएल-76 विमान तीन खाली ऑक्सीजन के टैंकर लेकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ रवाना हुए। वहां से टैंकर में ऑक्सीजन लाकर दिल्ली के अस्पतालों को सप्लाई की जाएगी।
वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि सी-17 ग्लोबमास्टर विमान में 2 और आईएल 76 विमान में 1 ऑक्सीजन टैंकर को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ रवाना किया गया है।
टैंकर में ऑक्सीजन भरने के बाद विमानों से ही उन्हें दिल्ली लाया जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली हाइकोर्ट ने सरकार को ऑक्सीजन कन्टेनरों को एयरलिफ्ट करने को कहा था।
देश के रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर तीनों सेनाओं द्वारा की जा रही मदद का सराहना की है
इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीटर पर सेना के कार्यों की हौसला अफजाई की है।
बताते चलें कि विमानन क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी बोइंग से करार के तहत भारत को सी-17 ग्लोबमास्टर मिला था। ऐसे कुल 10 विमान भारतीय वायुसेना के पास हैं। भारत अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा सी-17 ग्लोबमास्टर रखने वाला दूसरा देश है।
सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान अपनी खासियतों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस विशाल विमान से एक ही बार में सैनिक टुकड़ी अपने पूरे साजो-सामान के साथ एक जगह से दूसरी जगह भेजी जा सकती है।
हाल ही में सीमा पर चीन के साथ बढ़े तनाव के समय भारत ने सी-17 ग्लोबमास्टर को लद्दाख में उतारकर पड़ोसी देश को अपनी ताकत का परिचय कराया था। इसके अलावा यह विमान आपातकाल में भी बहुत उपयोगी है। अभी हाल ही में ओडिशा और आंध्र प्रदेश में आए फेलिन तूफान के समय इसका इस्तेमाल राहत सामग्री भेजने के लिए किया गया।