इंटरव्यू सवाल: भारत में सबसे ज्यादा पानी कहां बरसता है?

इंटरव्यू सवाल: भारत में सबसे ज्यादा पानी कहां बरसता है?
सवाल

अभ्यर्थियों को परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई बार इस तरह के सवाल पूछते हैं जो उलझाने वाले होते हैं. कुछ सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

  1. सवाल: धूप में बैठने से स्वास्थ्य लाभ किस कारण से मिलता है?

जवाब: अल्ट्रावायलेट किरण स्किन ऑयल को विटामिन डी में बदल देती है.

  1. सवाल: ऐसा कौन सा जीव जो जीवन भर पानी नहीं पीता?

जवाब: अमेरिका का कंगारू रेट.

  1. सवाल: विश्व का सबसे बातूनी पक्षी?

जवाब: प्रडउल नाम का भूरे रंग का नर तोता. यह अफ्रीका में पाया जाता है.

  1. सवाल: चांद पर खेला जाने वाला पहला खेल कौन सा था?

जवाब: 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अन्तरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदे भी लेकर गए थे.

  1. सवाल: भारत में वो जगह जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है?

जवाब: मौसिनराम व चेरापूंजी. मौसिनराम भारत के मेघालय राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित एक बस्ती है. यह राजधानी शिलांग से करीब 60.9 किमी दूर स्थित है. यह भारत का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है.