जेब में पैसे रखने की जरुरत खत्म, सरकार उठा रही कदम

जेब में पैसे रखने की जरुरत खत्म, सरकार उठा रही कदम

1 दिसंबर से देश में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खासकर पेमेंट लेन-देन के क्षेत्र में सरकार की तरफ से एक क्रांतिकारी परिवर्तन की शुरुआत होन जा रही है। सरकार 1 दिसंबर से आम लोगों के लिए डिजिटल रुपया को लांच करने जा रही है जिसे अब आम लोग रिटेल लेन देन में इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसे लांच होने के बाद अब जेब में नोट रखने की आवश्यकता नहीं होगी जिस तरह से नोटों का प्रचलन हैं, उसी तरह डिजिटल रुपया को भी लोगों के बीच इसी तरह प्रचलन में लाने की कोशिश की जी रही है।

दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 1 दिसबंर से रिटेल डिजिटल रुपये को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह अभी रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा।
1 नवंबर 2022 को केंद्रीय बैंक ने होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए डिजिटल रुपया लॉन्च किया था। लेकिन अब सेंट्रल बैंक इस डिजिटल करेंसी को रिटेल उपयोग के लिए भी पेश करने जा रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने बताया कि कि रिटेल डिजिटल रुपया के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसके डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी. शुरुआत में इसका रोलआउट चुनिंदा लोकेशंस पर किया जाएगा.