शाह के बाद अब पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, राज्य को देंगे ये बड़ी सौगात; कई प्रोजेक्टस से रफ्तार पकड़ेगा विकास

शाह के बाद अब पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, राज्य को देंगे ये बड़ी सौगात; कई प्रोजेक्टस से रफ्तार पकड़ेगा विकास

उमाकांत त्रिपाठी। हाल ही में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा का दौरा किया था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को हरियाणा पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी राज्य को कई सौगात देंगे। यहां मोदी रेवाड़ी में बनने वाले देश के 22वें एम्स हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही हरियाणा राज्य को भी एम्स का तोहफा मिल जाएगा। इसके अलावा पीएम 6 बड़े प्रोजेक्टस की शुरूआत करेंगे। आपको बता दें कि एम्स की घोषणा पीएम मोदी 2019 में ही कर चुके हैं, लेकिन जमीन विवाद के चलते ये अबतक पूरा नहीं हो पाया है। एम्स के लिए एक जगह फाइनल कर दी गई थी, लेकिन पर्यावरण विभाग की आपत्ति के चलते इसे रिजेक्ट कर दिया गया।

सीएम खट्टर के बुलावे पर आएंगे पीएम मोदी

दरअसल हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी को इस दौरे का न्यौता दिया है। हाल ही में पीएम मोदी ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान खट्टर ने पीएम नरेंद्र मोदी को हरियाणा आने का निमंत्रण दिया था। अब पीएम का दौरा फाइनल हो गया है। 15 नवंबर को पीएम मोदी हरियाणा पहुंचेंगे, इस दौरे को लेकर खट्टर सरकार तैयारियों में जुट गई है। खुद सीएम तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पीएम हरियाणा दौरे के दौरान कुछ और भी परियोजनाओं की शुरुआत और शिलान्यास कर सकते हैं।

पीएम मोदी की कोशिशों से ऐसे मिलेगी एम्स की सौगात

जमीन विवाद के चलते एम्स का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। इसके बाद माजरा ग्राम पंचायत ने एम्स के लिए जमीन की पेशकश की। सरकार ने पंचायती जमीन के साथ ही गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण भी किया। सरकार ने माजरा गांव में जमीन इकट्ठे करके केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को ट्रांसफर की ताकि एम्स का निर्माण शुरू हो सके। एम्स का फायदा अकेले रेवाड़ी नहीं बल्कि महेंद्रगढ़, भिवानी, रोहतक, झज्जर, नूंह, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद व राजस्थान के झुंझनू जिले को भी होगा। एम्स का निर्माण करीब 210 एकड़ जमीन में होगा। इससे ना लोगों का मुफ्त इलाज होगा बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। आने वाले 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पीएम का यह दौरा पार्टी और सरकार के लिए बेहद अहम और फायदा वाला माना जा रहा है।