शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शारदा मठ की अध्यक्ष प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

“मैं प्रव्रजिका भक्तिप्राण माताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। श्री शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन के माध्यम से समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। मैं मठ के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदनायें प्रकट करता हूं।”