कोरोना से मौत के बाद भी मिलती रहेगी सैलरी, टाटा स्टील ने किया ऐलान

कोरोना से मौत के बाद भी मिलती रहेगी सैलरी, टाटा स्टील ने किया ऐलान
फाइल

पूरा देश अभी कोरोना के कहर से परेशान है। लाखों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। कितनों की सैलरी कम हो गई है। ऐसे में टाटा स्टील के एक ऐलान ने उनके हजारों कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

दरअसल टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना का ऐलान किया। जिसके बाद से इस स्कीम की चर्चा हर ओर हो रही है। ऐलान के बाद से ही कंपनी के सारे कर्मचारी खुश है। इस  स्कीम के तहत अगर कर्मचारी की मौत कोरोना से हो जाती है तो उसके परिवार/नॉमिनी को अगले 60 साल तक सैलरी मिलती रहेगी। 

टाटा स्टील मैनेजमेंट ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत मदद करने की हरसंभव कोशिश कर रही है, अगर कोरोना की वजह से हमारे किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो टाटा स्टील उसके परिवार वालों को अगले 60 सालों तक पूरी सैलरी देगी, इतनी नहीं, उसको वो सभी मेडिकल फायदे और हाउसिंग सुविधाएं भी जारी रहेंगी। कंपनी अपने कर्मचारियों के बच्चों की ग्रेजुएशन तक भारत में पढ़ाई लिखाई का पूरा खर्चा भी उठाएगी।