WPL में नहीं चला स्मृति का जादू, बाहर होने की कगार पर पहुंची उनकी टीम

WPL में नहीं चला स्मृति का जादू, बाहर होने की कगार पर पहुंची उनकी टीम

वर्ल्ड क्रिकेट क्वीन कही जाने वाली स्मृति मंधाना के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। उनकी टीम WPL का चौथा मुकाबला हार कर लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है। टीम की हार से ज्यादा निराशाजनक स्मृति का खुद का प्रदर्शन रहा है। वह अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में एक दफा भी अर्धशतक नहीं लगा सकी हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 23 गेंद पर 35 रन है। दूसरे मुकाबले में 23, तीसरे मुकाबले में 18 और अंतिम मुकाबले में वह सिर्फ 4 रन बना सकीं। कप्तानी का दबाव स्मृति मंधाना की बल्लेबाजी पर साफ नजर आ रहा है।

स्मृति मंधाना भारतीय टीम की सबसे प्रमुख बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने बल्ले के जोर पर हाल-फिलहाल भारतीय महिला टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। स्मृति की तुलना मेंस क्रिकेट में लगातार विराट कोहली से की जाती है क्योंकि दोनों ही 18 नंबर की जर्सी पहनने के साथ-साथ टीम की जीत की उम्मीद कायम रखते हैं। स्मृति का हालिया बयान भी था कि वह अपनी कप्तानी में विराट कोहली की तरह सफलता हासिल करने की बात केवल सोच सकती हैं लेकिन फिलहाल वह उससे बहुत दूर हैं। स्मृति के मुताबिक विराट ने अपनी कप्तानी में काफी उपलब्धियां हासिल की हैं। जो स्मृति मंधाना हमेशा मुस्कुराने के लिए जानी जाती हैं, उनके चेहरे पर निराशा फैंस के लिए बेहद तकलीफदेह है।

महिला प्रीमियर लीग के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 10 विकेट से हरा दिया। यूपी की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। यूपी वॉरियर्स ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है। उसके 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। उसके लिए हरमनप्रीत कौर ने कमाल की बल्लेबाजी और कप्तानी की है। चौथे मुकाबले में यूपी के लिए कप्तान एलिसा हीली और देविका वैद्य ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। एलिसा हीली अपने शतक से चूक गईं। वह 47 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके और 1 छक्का लगाया।

देविका ने 31 गेंद पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। आरसीबी के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच में भी जारी रहा। टॉस जीतने के बाद टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई। उसके लिए सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। एलिसा पैरी ने 39 गेंद पर 52 रन बनाए। सोफी डिवाइन ने 24 गेंद पर 36, श्रेयंका पाटिल ने 10 गेंद पर 15 और एरिन बर्न्स नौ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान स्मृति मंधाना 4 रन ही बना सकीं। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने 4 विकेट विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को 3 सफलता मिली। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट अपने नाम किया।