पिछले दिनों लॉक अप फिनाले का अंत हुआ और मुनव्वर फारूकी इस शो के विनर रहे। वह इस शो में सबसे मजबूत कंटेस्टेंट में से एक थे। पायल रोहतगी उपविजेता बनीं। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश भी फिनाले का हिस्सा थे और उन्होंने एक-दूसरे के बारे में कुछ बहुत सारी बातें और बेडरूम सीक्रेट्स बताया। जब कंगना रनौत ने उनसे पूछा कि उनमें से बेहतर किसर कौन है तो तेजस्वी प्रकाश इस सवाल पर थोड़ा शर्माती नज़र आई। मगर कारण ने कहा की ये लॉकअप है यहां शर्माया नहीं जाता। तब तेजस्वी ने कहा कि दोनों बेहतरीन हैं। करण ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार किस किया तो वह तेजस्वी से बेहतर थे।
‘लॉक अप’ के ग्रैंड फिनाले में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की धमाकेदार एंट्री हुई। दोनों ने ‘हम्मा-हम्मा’ की धुन पर डांस करते हैं। शो में कंगना उन दोनों को एक-दूसरे की बुरी आदतों के बारे में कहने के लिए कहती हैं। इस पर तेजस्वी कहती हैं कि अगर करण मेरे अलावा किसी को पसंद करते हैं तो वह उनका फोन है। वह दिनभर फ़ोन पर बिजी रहता है, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। इसके जवाब में करण कहते हैं, ‘मैं अपने फ़ोन पर भी तेजस्वी को ही देखता हूं’।
करण और तेजस्वी को बिग बॉस 15 में एक दूसरे से प्यार हो गया। तेजस्वी ने बॉस 15 का फिनाले जीत था। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर आये दिन ट्रेंड करती रहती है।