VIDEO: शहनाज गिल ने यॉट पर सनसेट का उठाया आनंद और किया पोल डांस, फैंस बोले- ‘खूबसूरत’

VIDEO: शहनाज गिल ने यॉट पर सनसेट का उठाया आनंद और किया पोल डांस, फैंस बोले- ‘खूबसूरत’
शहनाज गिल

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने शनिवार 25 जून को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे यॉट पर डांस और मस्ती करती नजर आ रही हैं. ‘बिग बॉस 13’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस को काले रंग के कपड़ों में डांस करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

शहनाज गिल सूर्यास्त के खूबसूरत दृश्य की तारीफ कर रही हैं. उन्होंने जैसे ही वीडियो शेयर किया, फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की. एक यूजर लिखता है, ‘चमकने के लिए पैदा हुई हैं.’ एक अन्य कमेंट में लिखा है, ‘शहनाज, तुम बहुत सुंदर लग रही हो.’ एक अन्य फैन कहता है, ‘बहुत खूबसूरत लग रही हो.’

https://www.instagram.com/reel/CfO1g2iLQKD/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

शहनाज ने जब फैशन शो में किया रैंप-वॉक
शहनाज ने हाल में फैशन डिजाइनर सामंत चौहान के लिए फैशन शो का रुख किया. उन्होंने एक फैशन शो में रैंप-वॉक किया. उन्होंने इवेंट से तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसमें प्रशंसक उनके दुल्हन अवतार की तारीफ कर रहे थे.

सिद्धार्थ निगम-राघव जुयाल के साथ मस्ती करते दिखी थीं शहनाज
एक्ट्रेस ने साल 2021 में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘हौंसला रख’ के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. वे अब सलमान खान की अगली फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगी. फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ है. इस हफ्ते की शुरुआत में, शहनाज को एक वीडियो में ‘कभी ईद कभी दिवाली’ के को-एक्टर्स सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल के साथ मस्ती करते हुए देखा गया था.

फरहाद सामजी कर रहे हैं ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को डायरेक्ट
‘कभी ईद कभी दिवाली’ की टीम पिछले महीने मुंबई में शूटिंग करने के बाद, सलमान खान के साथ हैदराबाद में शूटिंग कर रही थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब टीम भारत के उत्तरी शहरों में शूटिंग करेगी. फरहाद सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में पूजा हेगड़े भी हैं. कुछ हफ्ते पहले, निर्देशक ने फिल्म से सलमान के लुक को साझा करके प्रशंसकों को चौंका दिया था.