Weather Update: दिल्ली में शनिवार को ‘येलो अलर्ट’

Weather Update: दिल्ली में शनिवार को ‘येलो अलर्ट’
Weather Update

दिल्ली में इन दिनों लू के प्रकोप ने जकड़ा हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ समय तक गर्मी ऐसे ही परेशान करती रहेगी।

दिल्ली में तो हालात ऐसे हो गए हैं कि विभाग को शनिवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी करना पड़ा है। दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को तापमान 45 डिग्री के पार चला गया।

मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि वीकेंड में मौसम और बिगड़ सकता है।

मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

सफदरजंग ऑब्जर्वेट्री में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम संबंधी अलर्ट के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 4 रंग कोड का उपयोग करता है, जिसमें ग्रीन (कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (देखें और अपडेट रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई करें) शामिल हैं।

गर्मी को देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि धूप में निकलते हुए छाता लगाएं या सिर पर कपड़ा रखें एवं नियमित अंतराल पर तरल पदार्थों का सेवन करते रहें।