विश्व में सबसे पहले सूरज कहां निकलता है

विश्व में सबसे पहले सूरज कहां निकलता है
सूरज

आईएएस और आईपीएस बनना हर होनहार छात्र का सपना होता है. हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी कर एग्जाम देते हैं मगर बहुत कम ही ऐसे छात्र होते हैं जो इसमें पूरी तरह से सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है जिसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है.

इंटरव्यू के दौरान इतने घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना बहुत आसान नहीं होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही सवालों के बारे में.

  1. सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
    जवाबः दांत
  2. सवालः चांद पर दूसरा कदम किसने रखा था?
    जवाबः नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला और दूसरा दोनों ही कदम रखा था.
  3. सवालः जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
    जवाबः टोक्यो
  4. सवालः विश्व में ऐसे कौन से देश हैं जहां आप कोका-कोला नहीं खरीद सकते?
    जवाबः उत्तर कोरिया और क्यूबा
  5. सवालः दुनिया में सबसे पहले सूरज कहां निकलता है?
    जवाबः न्यूजीलैंड