सितंबर में PM मोदी का यूपी दौरा: ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में हो सकते हैं शामिल, जानिए क्या है ये प्रोग्राम

सितंबर में PM मोदी का यूपी दौरा: ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में हो सकते हैं शामिल, जानिए क्या है ये प्रोग्राम

उमाकांत त्रिपाठी।पीएम मोदी सितंबर में ग्रेटर नोएडा आ सकते हैं। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इलेक्ट्रानिका इंडिया व प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक प्रस्तावित है।

इंडिया एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम की बैठक हुई
पीएम के कार्यक्रम के लिए मंगलवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में बैठक हुई। इसमें शासन व जिला प्रशासन के अलावा पीएम की सुरक्षा से जुड़ी एजेंसी के अधिकारी शामिल हुए । प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

इलेक्ट्रानिका इंडिया व प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का होगा आयोजन
इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक इलेक्ट्रानिका इंडिया व प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का आयोजन होगा। इसमें इलेक्ट्रानिक कंपोनेंट, सिस्टम, एप्लीकेशन, सल्यूशन से जुड़े उपकरण और नवीनतम तकनीकी का प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही प्रोडक्ट्रोनिका इंडिया का भी आयोजन होगा।तकनीकी विकास पर चर्चा होगी। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं। इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि अभी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन को नहीं मिला है।