साइंस टेक

कर्नाटक के शख्स के मुरीद हुए पीएम मोदी, प्रधानमंत्री ने की इस चमत्कार की जमकर तारीफ, जानिए पूरा माजरा

उमाकांत त्रिपाठी।PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कर्नाटक के एक शख्स का जिक्र किया है, जिसने मैदानी क्षेत्र में एक चमत्कार करके दिखाया। आमतौर पर सभी समझते हैं कि सेब की पैदावार पहाड़ों में ही होती है, लेकिन कर्नाटक के बागलकोट में रहने वाले श्रीशैल तेली ने मैदानों में सेब उगा दिया है। इस कमाल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उस शख्स की प्रशंसा की है।मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- एक बड़ी पुरानी कहावत है, जहां चाह-वहां राह। जब हम कुछ नया करने की ठान लेते हैं, तो मंजिल भी जरूर मिलती है। आपने पहाड़ों में उगने वाले सेब तो खूब खाए होंगे। अगर मैं पुछूं कि क्या आपने कर्नाटक के सेब का स्वाद चखा है तो आप हैरान हो जाएंगे।’

 

35 डिग्री से ज्यादा तापमान में सेब के पेड़ फल देने लगे-पीएम
प्रधानमंत्री ने बताया कि कुलाली गांव में 35 डिग्री से ज्यादा तापमान में भी सेब के पेड़ फल देने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि- श्रीशैल तेली को खेती का शौक था तो उन्होंने सेब की खेती को भी आजमाने की कोशिश की और उन्हें इसमें सफलता भी मिल गई। आज उनके लगाए सेब के पेड़ों पर काफी मात्रा में सेब उगते हैं जिसे बेचने से उन्हें अच्छी कमाई भी हो रही है।

पीएम मोदी ने किन्नौरी सेब का जिक्र किया
इस दौरान पीएम मोदी ने किन्नौरी सेब का जिक्र किया और कहा कि- इस सेब के लिए मशहूर किन्नौर में केसर का उत्पादन होने लगा है। आमतौर पर हिमाचल में केसर की खेती कम ही होती थी, लेकिन अब किन्नौर की खूबसूरत सांगला घाटी में भी केसर की खेती होने लगी। ऐसा ही एक उदाहरण केरला के वायनाड का है, यहां भी केसर उगाने में सफलता मिली है और वायनाड में ये केसर किसी खेत या मिट्टी में नहीं बल्कि एरोपोनिक्स तकनीक से उगाए जा रहे हैं।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 6

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *