महाकुंभ में आग: मेले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी ने किया यूपी सीएम को फोन

महाकुंभ में आग: मेले में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी ने किया यूपी सीएम को फोन

उमाकांत त्रिपाठी।महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार दोपहर बाद भयानक आग लगने की घटना सामने आई। आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर हालात की जानकारी ली।

जानिए-आगजनी का कारण और क्षति
बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी, जिससे 18 टेंट जलकर खाक हो गए। सबसे पहले आग गीता प्रेस के टेंट में लगी और फिर आसपास के 10 टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, आग से किसी के झुलसने या घायल होने की सूचना नहीं है।

जानें-दमकल विभाग की तत्परता
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की लपटें और धुएं के गुबार को दूर से भी देखा जा सकता था, जिससे क्षेत्र में घना धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

सीएम योगी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने तुरंत स्थिति को संभाला। प्रयागराज पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की है और मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानिए-पुलिस का बयान
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि- किसी अखाड़े के टेंट में आग नहीं लगी है और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि- घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी।