जल्द आएगा पीएम मोदी का एक और पॉडकास्ट, लेक्स फ्रीडमैन करेंगे प्रधानमंत्री से बात, कहा- मैं उत्साहित हूं

जल्द आएगा पीएम मोदी का एक और पॉडकास्ट, लेक्स फ्रीडमैन करेंगे प्रधानमंत्री से बात, कहा- मैं उत्साहित हूं

 

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्ट की बातचीत में भाग लेना शुरू किया तो उन्हें दुनियाभर से आग्रह मिलने लगे। विख्यात अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन का आग्रह प्रधानमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। फ्रीडमैन अब भारत आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगे और वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा करेंगे। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी और कहा कि फरवरी के आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पॉडकास्ट शूट होगा।फ्रीडमैन ने एक्स पर लिखा,कि-मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पॉडकास्ट फरवरी के अंत में करूंगा। मैं पहले कभी भारत नहीं गया, इसलिए मैं अंततः यहां आने और इसकी जीवंत, ऐतिहासिक संस्कृति तथा इसके अद्भुत लोगों के अनेक पहलुओं का यथासंभव अनुभव करने के लिए उत्साहित हूं।

नितिन कामत का पॉडकास्ट रहा हिट
पीएम मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट नितिन कामत के साथ शूट किया था। 10 जनवरी को यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस पॉडकास्ट को अब तक 40 लाख, 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बीजेपी ने भी इस पॉडकास्ट को अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है जिसे 1.78 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल पर इसे अब तक 22 लाख, 84 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

दुनियाभर में मशहूर हैं पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन
लेक्स फ्रीडमैन दुनियाभर में मशहूर पॉडकास्टर हैं। उनके यूट्यूब चैनल के 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वो हर क्षेत्र के लोगों के साथ पॉडकास्ट करते हैं और उनके वीडियोज को लाखों व्यूज मिलते हैं। उन्होंने दूसरी बार अमेरिका राष्ट्रपति बनने जा रहे डॉनल्ड ट्रंप, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की, टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क, ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस, फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग जैसी जानी-मानी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट कर चुके हैं। अब इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी जुड़ने जा रहा है।