INDvSA: ऋषभ पंत… तुमसे ना हो पाएगा

INDvSA: ऋषभ पंत… तुमसे ना हो पाएगा
ऋषभ पंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 घरेलू सीरीज में ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

विशाखापट्टनम में खेले जाने वाला तीसरा मैच अब भारत के लिए करो या मरो का हो गया है।

इससे पहले सीरीज के दो मैचों में जिस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन रहा उसे लेकर खूब आलोचना की जा रही है।

इसके साथ ही टीम के कप्तान ऋषभ पंत और कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति पर भी सवाल उठ रहे हैं।

खास तौर से कटक में खेले गए दूसरे टी20 में ऋषभ पंत के फैसले पर बवाल मचा हुआ।

वजह सिर्फ कप्तानी नहीं है। उनका बल्ला भी उस तरह नहीं गरजा, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। टीम में उनसे सीनियर भी कई खिलाड़ी हैं तो सवाल उठने लगा कि पंत की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला गया था। इसमें भारत को 7 विकेट के हार का सामना करना पड़ा था।

जबकि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच कटक में खेला गया था। अब विशाखापट्टन में तीसरा टी20 आयोजित होगा। इसके बाद सीरीज का चौथा मैच 17 जून को राजकोट में और पांचवां मैच 19 जून को बैंगलोर में खेला जाएगा।