विराट कोहली ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से भी की लगवाने की अपील

विराट कोहली ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से भी की लगवाने की अपील
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। क्योंकि इस भयानक महामारी को रोकने में वैक्सीनेशन को एक अहम हथियार माना जा रहा है। आम से लेकर तमाम खास लोग अपनी-अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वैक्सीन लगवाया।

विरोट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम
विराट कोहली, कप्तान, भारतीय क्रिकेट टीम

उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उनसे पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। टीम के हेड कोच रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के पहले सदस्य थे, जिसने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। शास्त्री ने मार्च में ही वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी।

कोहली ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लोगों से भी जल्द टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग टीका लगाने के दायरे में हैं, कृपया वो जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाएं, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। ईशांत और उनकी पत्नी प्रतिमा ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है।