बिहार

बिहार के कलाकार ने पीएम मोदी के लिए बनाई मंजूषा पेंटिंग, दौर से से पहले सामने आई तस्वीर

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर दौरे पर आएंगे। यहां वह किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त भी जारी करेंगे। उनके दौरे से पहले भागलपुर के मंजूषा कलाकार कौशल किशोर ने उनके लिए एक खास पेंटिंग बनाई है। यह पेंटिंग सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक विरासत को दर्शाती है, जिसमें महत्वपूर्ण स्थलों और परियोजनाओं को चित्रित किया गया है।

24 फरवरी को पीएम मोदी जांएगे भागलपुर
दरअसल, इस पेंटिंग को जीआई टैग प्राप्त चीजों से बनाया गया है। इस पेंटिंग में अजगैबीनाथ मंदिर, गंगा धाम सुल्तानगंज, गंगा नदी पर बन रहा पुल, गांगेय डॉलफिन सेंचुरी, कतरनी धान, सिल्क वर्म और उससे बने कपड़े, जर्दालू आम, कहलगांव का थर्मल पॉवर प्लांट, पीरपैंती का नया कोल ब्लॉक, विक्रमशिला बौद्ध महाविहार, बटेश्वर नाथ मंदिर समेत कई महत्वपूर्ण चीजों को दर्शाया गया है।कौशल किशोर ने आईएएनएस को बताया कि- वह पिछले कई साल से मंजूषा कला के लिए काम कर रहे हैं। 24 फरवरी को पीएम मोदी भागलपुर आएंगे। उनके लिए एक खास पेंटिंग बनाई गई है।

मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी को यह पेंटिंग पसंद आएगी-मंजूषा कलाकार
उन्होंने कहा,कि-केंद्र सरकार ने पिछले और इस बार के बजट में बिहार के लिए खास ख्याल रखा। इसलिए मैंने अपनी पेंटिंग के जरिए बिहार के भागलपुर की खास चीजों को उतारा है। यह पेंटिंग पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित है। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी को यह पेंटिंग पसंद आएगी।पीएम मोदी 24 फरवरी को देश के किसानों को किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे और भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद होंगे। यह पहला अवसर होगा, जब देश के किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि बिहार की धरती से जारी की जाएगी।

What's your reaction?

Related Posts

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को मिलेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज हुआ मंथन, पीएम मोदी लेंगे फैसला

उमााकांत त्रिपाठी।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल…

1 of 14

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *