पूरे देश में लोग कोरोना वायरस के कहर से त्रस्त हैं। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है। पिछले दिनों के मुकाबले आज कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। सोमवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 3,68,147 नए मामले आए हैं जबकि 3417 मरीजों की मौत हुई है।
नए जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 है जबकि मृतकों की संख्या 2,18,959 हो गयी है। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा देशभर में अभी भी 34,13,642 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। वहीं कोरोना से ठीक होने की दर 81.77 प्रतिशत हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत के आसपास है।
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या पिछले साल 7 अगस्त को 20 लाख के पार चली गई थी। वहीं 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को छू गई थी।
इसके बाद 28 सितंबर को कोरोना के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।
राजधानी दिल्ली की में रविवार को लगातार दूसरे दिन 400 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 407 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले शनिवार को आई स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, 412 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।
रविवार को 407 कोरोना मरीजों की मौत हुई, तो वहीं 20,394 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं। कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 71,997 कोरोना टेस्ट किए गए। राहत भरी खबर यह है कि कोरोना टेस्ट में 28.33 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए, जबकि शनिवार को यह पॉजिटिविटी दर 31.60 फीसदी थी।