कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या, ममता बनर्जी बोलीं- फांसी के खिलाफ लेकिन…?

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या, ममता बनर्जी बोलीं- फांसी के खिलाफ लेकिन…?

उमाकांत त्रिपाठी। प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, दोषियों की मौत की सजा मिले, लेकिन मैं फांसी के खिलाफ हूं.
कोलकाता के एक सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में मृत पाई गई महिला प्रशिक्षु डॉक्टर को लेकर सूत्रों ने बताया कि उनके शरीर पर दिख रही चोटों से पता चलता है कि हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ममता ने एक निजी चैनल से कहा कि मैंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ।मैंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने का निर्देश दिया है. अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी दी जाएगी, हालांकि मैं फांसी की सजा के खिलाफ हूं।

सीबीआई जांच से नहीं है कोई आपत्ति: सीएम ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रशिक्षु डॉक्टर की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की है. सीबीआई जांच की मांग पर ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें सीबीआई जांच से कोई आपत्ति नहीं है.