उमाकांत त्रिपाठी। जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान के दहशगर्दों और उनके मददगारों ने अपने काल को दावत दे दी है. घाटी में सक्रिय तमाम सुरक्षाबल चुन-चुन कर शहदतगर्दों के मददगारों की धरपकड़ कर रहे हैं. साथ ही, स्पेशल ऑपरेशन चलाकर सुरक्षाबल घाटी में मौजूद आतंकियों को उनके सही अंजाम तक पहंचाने में जुट गए हैं.
इतना ही नहीं, जम्मू और कश्मीर में दोबारा पहलगाम जैसी आतंकी वारदात को अंजाम ना दिया जा सके, इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह की देखरेख में एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. इस ब्लू प्रिंट के तहत भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू और कश्मीर पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड़ पर आ गई हैं. इस एक्शन के जरिए कोशिश है कि पर्यटकों के भरोसे को फिर कायम किया जा सके.
पर्यटक स्थलों का किया जा रहा है सुरक्षा ऑडिट
इसके अलावा, गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा को अधिक मजबूत करने का भी फैसला किया है. फैसले के तहत, पर्यटक बिना डर के घाटी के विभिन्न पर्यटक स्थलों में घूम सकें, इसके लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर-पहलगाम दौरे के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा जांच ऑडिट करने का निर्देश दिया था.















