खबर इंडिया की। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आने वाले कुछ महीने बहुत व्यस्त रहने वाले हैं. दिसंबर 2025 तक के अंतराल में टीम इंडिया को 5 खिलाड़ियों के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह निराशाजनक बात है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगले 5 महीनों में होने वाले अधिकांश मैचों में नहीं खेलेंगे. विराट-रोहित टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वो अब केवल ODI मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे. यहां जान लीजिए कि साल 2025 में विराट और रोहित किस-किस दिन एक्शन में दिखेंगे.
ये 9 दिन दिखेंगे हिटमैन-किंग
चूंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के शेड्यूल पर नजर डालें तो इस साल उसे दिसंबर तक सिर्फ 9 ODI मैच खेलने हैं. अगस्त महीने में टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां उसे 3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. भारतीय टीम की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में होगी, जब उसे ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस साल टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी, जिसके खिलाफ उसे नवंबर-दिसंबर में 3 वनडे मैच खेलने हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज-
17 अगस्त – पहला वनडे
20 अगस्त – दूसरा वनडे
23 अगस्त – तीसरा वनडे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज-
19 अक्टूबर – पहला वनडे
23 अक्टूबर – दूसरा वनडे
25 अक्टूबर – तीसरा वनडे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज-
30 नवंबर – पहला वनडे
3 दिसंबर – दूसरा वनडे
6 दिसंबर – तीसरा वनडे
इंग्लैंड में है भारतीय टीम
रोहित शर्मा और विराट कोहली इन सभी 9 वनडे मैचों में खेलेंगे या नहीं, यह उनकी सीरीज के लिए उपलब्धता पर निर्भर करता है. मगर दोनों सीनियर खिलाड़ी इन तीनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहते हैं तो वो साल 2025 के अंत तक सिर्फ इन्हीं दिनों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते दिखेंगे. फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड में है, जहां वो 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है.